जूनियर डॉक्टर ने फल कारोबारी पर किया धारदार हथियार से हमला ! रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में जूनियर डॉक्टर की गुंडागर्दी सामने आई है. मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में कारोबारी से जूनियर डॉक्टर व उसके साथियों ने मिलकर जमकर मारपीट की है. कारोबारी रमनदीप छाबड़ा ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके महिला मित्र को लेकर जूनियर डॉक्टर अविनाश ने धारदार नुकीले हथियार से वार किया. साथ ही गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी. कारोबारी की इस शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मौदहापारा पुलिस ने बताया कि जूनियर डॉक्टर और उसके साथियों ने कारोबारी रमनदीप छाबड़ा के साथ मारपीट की है. प्रार्थी रमन दीप छाबड़ा मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में अपनी महिला मित्र को कुछ सामान देने आया हुआ था. इस दौरान अविनाश आकर रमनदीप के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट में कारोबारी रमनदीप छाबड़ा को चोट आई है. प्रार्थी की शिकायत पर थाना मौदहापारा में आरोपी अविनाश के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version