जुए के फड़ पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

शिखा दास
महासमुन्द/पिथौरा
छगक्राईम्स

अनेक सफेदपोश चेहरे
बीजेपी कांग्रेस के सपड़ाये

पहली बारगुल जुआ पर बड़ी कार्रवाई पिथौरा मे उजाला पैलेस में भारी जुआकांड का पर्दाफाश: 25 से अधिक आरोपी, 1.77 करोड़ का माल जब्त

जुए के फड़ पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
52 परियों के 26 दीवाने गिरफ्तार
पिथौरा में जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई
पिथौरा के उजाला पैलेस में चल रहा था गुल नामक जुआ
मौके से 26 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
जुआरियों से 5 लाख 30 हजार नगद जब्त
09 कार, 07 मोटरसायकल, 28 नग मोबाइल भी किया गया जब्त
पिथौरा, बसना और सरायपाली के नामचीन जुआरी है सभी आरोपी
भाजपा कांग्रेस से जुड़े नेता और बड़े व्यापारी है सभी जुआरी
पुलिस ने जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 एवं BNS की धारा 111, 112, 3(5) के तहत की कार्रवाई
6 जुआरियों को मिली जमानत
शेष 20 जुआरियों को कोर्ट में पेशकर भेजा गया जेल
20 लोगों पर अपराधिक प्रकरण होने पर जमानत हुई खारिज
2 एसडीओपी, 5 थाने के टीआई और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, खबर को ऊपर स्लाइड कर नीचे पढ़े सूची में सभी का नाम…
जुआ प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों की सूची
Chhattisgarh CrimesChhattisgarh Crimesदलजीत सिंह

रवि अग्रवाल

तेजराम पटेल

अंकित शर्मा

नरेन्द्र डडसेना

कपिल सलूजा

खेमराज चौधरी

रूपेश कुमार ठक्कर

भूपेन्द्र साहू

गुरूप्रीत सिंह सलूजा

जितेन्द्र सिन्हा

देवेन्द्र अग्रवाल

गोपाल नायक

लोकेश नायक

संजय गिरी

पूरनलाल पटेल

खीरसागर निषाद

धमेन्द्र सिन्हा

हेतराम पटेल

शिव कुमार गुप्ता

सरबजीत सिंह

गोविंद शर्मा

सतप्रीत सिंह सलूजा

अमरदीप सिंह सलूजा

अमरप्रीत सिंह सलूजा

अनिल बेहरा

धारा 111 बीएनएस का समावेश
सतत अपराध प्रवृत्ति व संगठित आर्थिक अपराध में लिप्तता के चलते अब इनके विरुद्ध धारा 111 बीएनएस का भी समावेश कर वास्तविक अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने जप्त किया:
नकद राशि: ₹5,30,000

चार पहिया वाहन: 9 नग

मोटरसाइकिल: 7 नग

मोबाइल फोन: 28 नग

गुलगोटी उपकरण: 2 नग

कुल अनुमानित मूल्य: ₹1,77,95,000

अधिनियम के तहत मामला दर्ज
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 4, 5, बीएनएस की धारा 112 व 3(5) के तहत प्रारंभिक रूप से मामला दर्ज किया गया है।

संगठित आर्थिक अपराध की पुष्टि
पिथौरा पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी लंबे समय से संगठित रूप से आर्थिक अपराधों में लिप्त रहे हैं। विशेष रूप से:

✴️✴️🖊️ पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई गुल जुआ पर हर जगह चर्चा
पिथौरा में उजाला पैलेस मे रेड 9 फोर वीलर 07 बाइक 28 नग मोबाईल, 02 नग गुल गोटी जप्ती कार्यवाही कर, 17795000 रूपये का माल मशरूका महासमुंद बलौदा बाजार सरायपाली बसना के 25 जुआडियो पर पुलिस की कार्यवाही!

 

पिथौरा/ उजाला पैलेस मे रेड 9 फोर वीलर 07 बाइक 28 नग मोबाईल, 02 नग गुल गोटी जप्ती कार्यवाही कर, 17795000 रूपये का माल मशरूका महासमुंद बलौदा बाजार सरायपाली बसना के 25 जुआडियो पर पुलिस की कार्यवाही!

 

थाना पिथौरा निरीक्षक के अनुसार दिनांक 29.06.2025 को जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उजाला पैलेस लहरौद, पिथौरा में जुआ खेल रहे जुआडियान दलजीत सिंह, रवि अग्रवाल , तेजराम पटेल , अंकित शर्मा नरेन्द्र डडसेना , कपिल सलूजा, खेमराज चौधरी, रूपेश कुमार ठक्कर, भूपेन्द्र साहू, गुरूप्रीत सिंह सलूजा , जितेन्द्र सिन्हा, देवेन्द्र अग्रवाल, गोपाल नायक, लोकेश नायक, संजय गिरी , पूरनलाल पटेल , खीरसागर निषाद, धमेन्द्र सिन्हा, हेतराम पटेल, शिव कुमार गुप्ता , सरबजीत सिंह, गोविंद शर्मा, सतप्रीत सिंह सलूजा, अमरदीप सिंह सलूजा, अमरप्रीत सिंह सलूजा, अनिल बेहरा के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 530000 रूपये, 9 नग चार पहिया वाहन , 07 नग मोटर सायकल, 28 नग मोबाईल, 02 नग गुल गोटी जप्ती कार्यवाही कर, जुमला कीमती 17795000 रूपये का माल मशरूका जप्त करते हुए मौके पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बिना नंबरी देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 4, 5 छत्तीसगुढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, धारा 112, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जो कि स्टेशन वापसी पर जुआडियान के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी संकलन करने पर प्रथम दृष्टया जुआडियान क्रमश: दलजीत सिंह पिता गुरूचरण सिंह, रवि अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल, खेमराज चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी, रूपेश कुमार ठक्कर पिता कांतिलाल ठक्कर, गोपाल नायक पिता मोहन सिंह नायक, सरबजीत सिंह पिता जसबीर सिंह, सतप्रीत सिंह सलूजा पिता कुलवंत सिंह सलूजा के विरूद्ध विगत 10 वर्ष में एक से अधिक आरोप पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना पाये जाने से, जो कि उपरोक्त व्याक्तियो का सतत विधि विरूद्ध क्रियाकलाप तथा संगठित रूप से आर्थिक अपराध में सतत शामिल होना पाया जाने पर प्रकरण में संलिप्त जुआडियान के विरूद्ध अपराध धारा 111 बीएनएस का समावेश करते हुए देहाती नालसी पर से असल नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया जाता है देहाती नालसी नकल जैल है- देहाती नालसी थाना पिथौरा, जिला:-

महासमुंद, छ0ग0अपराध क्रं 0/2025, धारा – 04, 05 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022, धारा 112, 3(5) बीएनएस नाम प्रार्थी शासन की ओर से निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा थाना प्रभारी पिथौरा, दिनांक घटना समय 30/06/2025 के 02.30 बजे, घटनास्थल उजाला पैलेस, दूसरी मंजिल में बना हॉल, पिथौरा रिपोर्ट समय 30/06/2025 के 06.10 बजे थाना से दिशा व दूरी 02 ‍किमी. उत्तर पश्चिम नाम आरोपीगण- 1.दलजीत सिंह पिता गुरूचरण सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन पंचवन मार्ग सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द 2. रवि अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड 08 लहरौद थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 3. तेजराम पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 लहरौद थाना पिथौरा जिला महासमुन् 4. अंकित शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 36 वर्ष वार्ड नं 10 मंदिर चौक पिथौरा थाना पिथौरा जिल महासमुन्द5. नरेन्द्र डडसेना पिता रविराम डडसेना उम्र 36 वर्ष वार्ड नं 03 रावणभाठा पारा पिथौरा जिला महासमुन्द6. कपिल सलूजा पिता सरदारीलाल सलूजा उम्र 46 वर्ष वार्ड नं 10 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द 7. खेमराज चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी उम्र 48 वर्ष साकिन जोगनीपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द8. रूपेश कुमार ठक्कर पिता कांतीलाल ठक्कर उम्र 47 साकिन वार्ड नं 15 सांई मंदिर के पास पिथौरा जिला महासमुन्द9. भूपेन्द्र साहू पिता गणेश साहू उम्र 36वर्ष साकिन वार्ड नं 09 बागबाहरा रोड पिथौरा जिला महासमुन्द 10. गुरूप्रीत सिंह सलूजा पिता कुलवंत सिंह सलूजा उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं 10 बस स्टेण्ड पिथौरा जिला महासमुन्द 11. जितेन्द्र सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं 08 बस्तीपारा पिथौरा जिला महासमुन्द12. देवेन्द्र अग्रवाल पिता कन्हैया लाल अग्रवाल उम्र 60वर्ष निवासी वार्ड नं 07 मिडिल स्कूल के पीछे पिथौरा जिला महासमुन्द13. गोपाल नायक पिता मोहन सिंह नायक उम्र 50 वर्ष निवासी अजगर खार चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द14. लोकेश नायक पिता जयशंकर नायक उम्र 40 वर्ष निवासी सरकंडा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द15. संजय गिरी पिता जौहरी लाल गिरी उम्र 38 वर्ष निवासी पथरला थाना बसना जिला महासमुन्द जिला महासमुन्द16.पूरनलाल पटेल पिता श्यामसुंदर पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी गनियारी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार 17. खीरसागर निषाद पिता स्व0 सादराम निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 08 बस्तीपारा पिथौरा जिला महासमुन्द18. धमेन्द्र सिन्हा पिता भूषण लाल सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 08 बस्तीपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 19. हेतराम पटेल पिता उषत राम पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी गनियारी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार 20. शिव कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी कबीर नगर बसना जिला महासमुन्द 21. सरबजीत सिंह पिता जसबीर सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं 14 बागडपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 22. गोविंद शर्मा पिता जे0आर शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 सीएचसी के पास पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द23. सतप्रीत सिंह सलूजा पिता

कुलवंत सिंह सलूजा उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 बस स्टेण्ड पिथौरा जिला महासमुन्द 24. अमरदीप सिंह सलूजा पिता हरविंदर सिंह सलूजा उम्र 44 वर्ष निवासी बागडपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 25. अमरप्रीत सिंह सलूजा पिता हरविंदर सिंह सलूजा उम्र 44 वर्ष निवासी बागडपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द26. अनिल बेहरा पिता चन्द्रभानु बेहरा उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 घासीदास पारा बसना थाना बसना जिला महासमुन्द संपत्ति:- 01- कुल 26 नफर जुआडियान के संयुक्त कब्जे से, फड से जुमला 448000 रूपये एवं पास से जुमला 82000 रूपये, कुल जुमला नगदी रकम 530000 रूपये , 02- आरोपी दलजीत सिंह का 01 नग वन प्लस सिल्वर कलर का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 , 03- आरोपी रवि अग्रवाल. का 01 नग विवो पीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू., 04- आरोपी तेजराम पटेल का 01 नग विवो ग्रे रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 05- आरोपी .अंकित शार्मा का 01 नग एप्पल नीला का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 06- आरोपी नरेन्द्र डडसेना. का 01नग एप्पल गोल्डन रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 07- आरोपी कपिल सलूजा. का 01 नग एप्पल काला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 08- खेमराज चौधरी का 01 नग एप्पल काला करलर का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 09- आरोपी रूपेश ठक्कर. का 1 नीला रंग सैमसंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 10- आरोपी भूपेन्द्र साहू. का 01 नग एप्पल पीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 11- आरोपी .गुरूप्रीत सिंह सलूजा का 01 नग रियलमी स्काई ब्लू का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15000 रू.12- आरोपी जितेन्द्र सिन्हा का 01 नग सैमसंग भटा रंग किमती 35000.एवं 01 नग एप्पल भटा रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. कुल किमती 75000 रूपये, 13- देवेन्द्र अग्रवाल का सैमसंग काला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 14- आरोपी गोपाल नायक का 01 नग वन प्लस सफेद रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 35000 रू. 15- आरोपी लोकेश नायक का 01 सैमसंग सफेद रंग एवं 01 नग एप्पल सफेद रंग 35000 का मोबाइल फोन कीमती करीबन . 40000 रू0 कुल 75000 रूपये, 16- संजय गिरी का 01 नग विवो सफेद रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15000 रू. 17- आरोपी .पूरन लाल पटेल का 01एप्पल सफेद रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 18- आरोपी खीरसांगर निषाद का 01 नग सैमसंग ग्रे रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 19- आरोपी धर्मेन्द्र सिन्हा का 01 नग विवो सिल्वर रंग का का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 20- हेतराम पटेल का एप्पल सिल्वर कलर का

मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 21- आरोपी शिव कुमार गुप्ता का 01 विवो नीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15000 रू. 22- आरोपी सरबजीत सिंह का 01 नग विवो मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 23- आरोपी गोविंद शर्मा का 01 नग विवो मेहरून रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 24- सतप्रीत सिंह सलूजा का 01 नग एप्पल हरा रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 25- आरोपी अमरप्रीत सलूजा का दृसैमसंग काला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 25000 रू. 26- आरोपी अमरदीप का 01 नग एप्पल का रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 27- आरोपी अनिल बेहरा का 01 नग वन प्लस नीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 28- एक सफेद रंग की किया कम्पनी का कार क्रं0 CG06GW8500 कीमती करीबन 900000 रू. 29- एक सफेद रंग की फोर्ड कम्पनी का ईको स्पोटर्स कार क्र CG06GN 6500 कीमती करीबन 700000 रू. 30- एक ग्रे रंग की सुजकी कम्पनी का डिजायर कार क्र CG06GV 1218 कीमती करीबन 500000 रू. 31- एक ग्रे रंग की सुजकी कम्पनी का स्वीफ्ट कार क्र0 CG06GH 4065 कीमती करीबन 400000 रू. 32- एक सफेद रंग की हुंडई कंपनी की वेरना कार क्र CG07BY3806 कीमती करीबन 900000 रू. 33- एक सफेद रंग की हुंडई कंम्प्नी की क्रेटा कार क्र CG04ND 7345 कीमती करीबन 1300000 रू. 34- एक नीला रंग की सुजकी कम्पनी का ग्रांड विटारा कार क्र0 CG06HC5700 कीमती करीबन 1100000 रू. 35- एक सफेद रंग का बोलेरो नियो कार क्रमांक CG06HB3392 कीमती करीबन 1000000 रू. 36- एक काला रंग की स्कार्पियो कार क्रमांक CG04QD 0709 कीमती करीबन 1000000 रू. 37- एक काला रंग की मोटर सायकल बजाज कम्पनी का प्लेटिना क्र01

✴️✴️

N.C.R.B (एन.सी.आर.बी)I.I.F.-I (एकीकृत जाँच फार्म -CG06GV6208 कीमती करीबन 25000 रू. 38- एक महरूम रंग की हिरो कम्पनी का स्कूटी डेस्टिनी क्र CG06 GQ9522 कीमती करीबन 40000 रू. 39- एक काला रंग का हिरो कम्पनी का एचएफ डिलक्स क्र CG06GX6545 कीमती करीबन 40000 रू. 40- एक भूरा रंग का TVSकम्पनी का इलेक्ट्रानिक स्कूटी आई क्यू क्र CG06HD0807 कीमती करीबन 60000 रू. 41- एक काला रंग की मोटर सायकल बजाज कम्पनी का प्लेटिना क्र CG06GZ9706 कीमती करीबन 40000 रू. 42- एक काला रंग की स्कूटी होण्डा कम्प्नी का एक्टिवा क्र CG06HB0657 कीमती करीबन 40000 रू. 43- एक लाल रंग की हिरो कम्पनी का सुपर स्प्लेण्डर क्रCG06GM 4171 कीमती करीबन 50000 रू. 44- गुल गोटी 02 नग समस्त जप्तशुदा सामग्री मय जुआ की रकम, जुमला कीमती 17795000 रूपये, विवरण –

बकौल थाना प्रभारी

मैं थाना पिथौरा में निरीक्षक थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूं, जो कि दिनांक 29/06/2025 की रात्रि में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि उजाला पैलेस पिथौरा के द्वितीय मंजिल में बने हॉल में, कुछ व्यक्ति रूपये पैसो का दाव लगाकर गुल गोटी से हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर मुखबिर सूचना के संबंध में रोजनामचा में रिपोर्ट इंद्राज किया, तथा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया। जुआ रेड कार्यवाही हेतु साक्षियों क्रमशः हीरालाल वर्मा तथा गोपाल पात्रे को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया जाकर उनको आहुत कर, उनके समक्ष मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार किया, तथा तलाशी वारंट प्राप्त ना होने बाबत् पंचनामा तैयार किया, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया, जिनके द्वारा स्वयं को आवश्यक कार्य से बाहर होना तथा मौका पहंुचने में विलंब होना बताने, जो कि जुआडीयान के भाग जाने की संभावना पर, मुखबिर सूचना तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह थाना स्टाफ सउनि सिकंदर भोई, प्रधान आरक्षक 109, आरक्षक 278, 745, 512, 741 के साथ मय विवेचना कीट, लैपटाप, प्रिंटर के शासकीय वाहन क्रं0 CG 03 8335 में मुखबिर के बताये स्थान की ओर रवाना हुआ, जो कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आस पास के थाना क्षेत्र क्रमशः थाना पटेवा, बागबाहरा तथा थाना सांकरा के थाना प्रभारी भी जुआ रेड कार्यवाही हेतु अपने अपने थाना स्टाफ के साथ पहुंचे थे, जिनको मुखबिर सूचना से अवगत कराकर, उजाला पैलेस, पिथौरा पहुंचकर बकायदा जुआ रेड किया गया!

Box ☑️

पिथौरा नगर के इतिहास में जुआ पर सबसे बड़ा चोट।
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पिथौरा, सरायपाली के जुआड़ियों पर सायबर सेल आसपास के थानों के पुलिस का चाबुक कहर बनकर टूटा, विगत कुछ दिनों से पिथौरा एवं सरायपाली के आदतन जुआड़ी पिथौरा नगर के जगह में जुआ की महफ़िल सजा रहे थे और पिथौरा की पावन धरा को कलंकित कर रहे थे। इस जुआ की महफ़िल में भाजपा-कांग्रेस जानेमाने नेता शामिल थे जो दिन के उजाले में जनता के पिथौरा नगर जो पूर्व में भी जुआ का केंद्र बिंदु रहा है आज महासमुंद जिले के पुलिस टीम के द्वारा छापे की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। नगर के स्थानीय पैलेस में हुई छापेमारी से नगर के राजनीति में हलचल मची हुई है। भाजपा एवं कांग्रेस के नेता जो अपने आप को प्रदेश स्तरीय नेताओं का करीबी बताकर नगर में धाक जमाने के प्रयास में रहते हैं ऐसे सभी नेता आज जुआ छापेमारी के कारण पुलिस के गिरफ्त में हैं। अपने आप को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का करीबी बताने वाला युवक कांग्रेसी नेता जितेंद्र सिन्हा भी इस जुए की छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया कार्यवाही के साथ साथ अब इस बात की भी चर्चा है कि क्या कांग्रेस पार्टी इनके खिलाफ कोई शक्त कार्यवाही करेगी।
हितैषी,शुभचिंतक,जनसेवक,*समाज सेवक बनते थे और रात के उजाले में एक जगह में अपने जुआड़ी रूपी असली चेहरे को चमकाते थे। इस जुआ की महफ़िल में पिथौरा का एक ऐसा चेहरा भी शामिल है जो भाजपा का अपने आपको बहुत बड़ा नेता मानता है जिसका नाम विक्की सलूजा है जो अपने आपको छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री का सबसे करीबी समझता है और अनेक बार गृहमंत्री के साथ फोटो शेयर करके अपना रौब दिखाने का प्रयास करता है लेकिन उनके कुकर्मो ने भाजपा पार्टी के साथ साथ गृहमंत्री को भी सर्मसार कर दिया। इस कृत्य ने भाजपा नेता के चाल और चेहरा को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है क्योंकि इस घटना के कुछ दिन पूर्व यही विक्की सलूजा उड़ीसा के खरियार रोड़ में जुआ खेलते हुए पकड़ाया था। यह आदतन जुआड़ी कुछ वर्ष पूर्व सरायपाली में भी जुआ खेलते हुए पकड़ाया था लेकिन भाजपा और पिथौरा की पावन धरा को कलंकित करने वाला इस व्यक्ति को पार्टी ने कभी बाहर का रास्ता नही दिखाया।

पुलिस प्रशासन का सन्देश इस पिथौरा की सबसे बड़ी जुआ कार्यवाही से कि सभ्य समाज मे जुआ का कोई स्थान नही है ये संदेश जनता को दे दिए *