दुर्ग जिले में सरपंच और पंचों का चुनाव होने के बाद 8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में उप सरपंच को लेकर चुनाव हुआ। उप सरपंच चुनने के लिए सभी पंचों ने चुने गए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देकर उन्हें विजयी बनाया।इस चुनाव में सबसे इंट्रेस्टेड चुनाव ग्राम पंचायत जेवरा का रहा। यहां उपसरपंच के लिए दो प्रत्यासी मैदान मे थे। इसमें एक प्रत्याशी पूर्व सरपंच प्रशांत गौतम जो वार्ड 1 से पंच है और उनके ऊपर सरपंच ने उसके भतीजे की दुकान को आग लगवाने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरा सरपंच धनेश नागवंशी समर्थित प्रत्याशी संतोष साहू (सुनील) जो वार्ड 19 से पंच है। इस चुनाव में प्रशांत कुमार गौतम को 14 मत मिले तो वहीं संतोष साहू को मात्र 7 मत संतोष करना पड़ा।जीते हुए उप सरपंच प्रशांत गौतम ने कहा कि ये जनता की जीत है। सरपंच ने राजनीतिक रूप देने के लिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन जनता से चुनकर आए 14 पंच के समर्थन से वो उप सरपंच बने हैं और आगे भी जनता की उम्मीदों पर विकास करके खरे उतरेंगे।
तिरगा में निर्विरोध बना उप सरपंच
दुर्ग ग्रामीण जनपद पंचायत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तिरगा में सर्व सहमिति से बिना किसी विरोध के उपसरपंच चुना गया। सभी पचों ने सुखितराम ढीमर को उपसरपंच बनाया। ग्रामीणों का कहना हैं सुखित राम “सुख” में साथ रहे ना रहे किन्तु “दुःख” की घड़ी में अवश्य साथ रहकर साथ देते हैं सुखित राम का यही व्यवहार लोगों को प्रिय हैंसर्वसम्मति से बना उपसरपंच, गुलाल लगाकर स्वागत
इसी तरह दुर्ग जिले के अहिवारा के ग्राम पंचायत बागडूमर में सर्वसम्मति से उपसरपंच का चुनाव हुआ। इसमें पंच रामावतार नेताम को निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया है। सरपंच दामिनी साहू सहित सभी पंचों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर व गुलाल लगाकर रामावतार नेताम का स्वागत किया गया। उपसरपंच ने कहा कि वे जनता की हित में कार्य करेंगे।
रात भर गांव में रहा जश्न का माहौल
दुर्ग जिले के सभी ग्राम पंचायतों ने उप सरपंच चुनाव के बाद जश्न का माहौल रहा। उप सरपंच के समर्थित पंच और उनके लोगों ने पूरी रात विजया का जश्न मनाया। इस दौरान संबंधित क्षेत्र की पुलिस बात के डर से सुरक्षा निगरानी करती रही कि कहीं पर कोई जश्न में खलल ना डाल दे और मामला बिगड़ जाए