कलयुगी पिता ने अपनी ही संतान का किया था रेप, गया था जले

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत उमदा पथर्रा मार्ग में एक खेत में मिली अधजली लाश की पहचान करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस युवक का शव मिला उसे खुद उसकी बेटी और मां ने दामद के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रविवार सुबह उमदा पथर्रा मार्ग में खेत में जो लाश मिली थी उसकी पहचान भिलाई पॉवर हाउस निवासी रॉकी लांजेवार के रूप में हुई है। रॉकी तीन साल पहले अपनी ही बेटी से दुष्कर्म के आरोप में जेल गया था। वहां छूटने के जब वो घर आया तो फिर से घर वालों से शराब के नशे में झगड़ा करने लगा।

शनिवार 5 अप्रैल को भी रॉकी ने शराब के नशे में बेटी, पत्नी और दामाद से झगड़ा कर गाली गलौज किया और उसके बाद फिर से बेटी को गलत नियत से पकड़ा। इससे बेटी काफी आक्रोषित हो गई। उसने अपने पति दुल्यांश गजभिये को बोला। इसके बाद दुल्यांश ने लोहे के रॉड से रॉकी ऊपर तीन-चार वार किया, जिसेस वो वहीं ढेर हो गया।

रॉकी का सिर फटने से उसका काफी खून बह गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद दुल्यांश ने अपनी पत्नी सृष्टि गजभिये और सास मोहनी लांजेवार की मदद से शव को कई कपड़े और साड़ी में लपेट दिया। इसके बाद एक मेटाडोर गाड़ी में डाला और उसे उमदा पथर्रा मार्ग में सुनसान जगह पर ले गए।

वहां खेत में शव को फेंककर उसके ऊपर मिट्टी तेल छिड़का और आग लगा दी। इसके बाद वो लोग वहां से घर आ गए। अगले दिन जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची तो चेहरा जल जाने से उसकी पहचान हीं हो पाई।

साइबर प्रहरी ग्रुप से हुई पहचान

जब शव की पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने अधजली लाश को साइबर प्रहरी ग्रुप में डाला। रॉकी के हथ में बने टैटू को देखकर पावर हाउस का एक युवक उसे पहचान गया और पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। इससे पुलिस को शक हुआ और उसके बाद अपराधियों की एक-एक कड़ी जुड़ती चली गई।

त्रिनयन एप के जरिए वाहनों का खंगाला सीसीटीवी फुटेज

घटना स्थल पर पुलिस को किसी बड़ी गाड़ी के टायर के चिन्ह मिले थे। इससे साफ हो गया था कि शव को किसी बड़े वाहन में लाया गया और फिर जलाया गया। पुलिस ने गाड़ी की पहचान करने के लिए त्रिनयन एप के जरिए उमदा पथर्रा मार्ग में जाने वाले सभी वाहनों को सीसीटीवी फुटेज से चेक किया। उसमें भी पुलिस के यह पता चला कि दुल्यांश आयशर डीसीएम ट्रक MH 40 BL 9629 में पर्थरा के पास जाते देखा गया है।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

दुल्यांश गजभिये (21 साल) निवासी सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान, ग्राम उम्दा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग
सृष्टी गजभिये पति दुल्यांश गजभिये (20 साल) निवासी सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान
मोहनी लांजेवार पति रॉकी लांजेवार (35 साल) निवासी पोस्ट आफिस के सामने, जलेबी चौक, केम्प-1, थाना छावनी, जिला दुर्ग