कंगना रनौत और महापौर एजाज ढेबर का ट्वीटर पर वार

जानियें पूरा मामला

दरअसल, केंद्र और किसानों का वार किसी से छुपा नही है, केंद्र की किसानों को मनाने की हर कोशिश विफल रही| इसका साफ नमूना 26 जनवरी 2021 को देखा गया कि किस तरह अराजकतत्वों ने दिल्ली में उत्पात मचाया और पुलिस को घायल किया| इस मामले के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है| किसानों के समर्थन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियाँ तो है ही अब इसमें हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना का भी नाम जुड़ गया है|

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रही है उनके बेबाक अंदाज को लोग काफी पसंद भी करते है| अब कंगना का ट्वीटर वार छत्तीसगढ़ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ शुरु हो गया है|

महापौर एजाज ढेबर का पहला ट्वीट

केंद्र की भाजपा सरकार और टीम कंगना को आड़े हाथों लेते हुए महापौर एजाज ढेबर ने लिखा कि भाजपा आईटी सेल हेड @KanganaTeam और सारे फर्जी देश भक्त (अंधभक्त) देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं। ये ऐसा लग रहा मानो @BJP4India और @narendramodi सरकार ने भारत के किसानों के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया है।

गुस्साई एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीट

रायपुर महापौर ने कंगना को अपने ट्वीट में भाजपा आईटी सेल हेड बताया जिससे कंगना बौखला गई और लिखा कि ये कोई इटालियन गवर्मेंट थोड़ी है| ये राम राज्य है, श्री राम ने समुद्र देवता से भी महीनों तपस्या करके रास्ता माँगा था, जब नही मिला तो फिर क्या हुआ … हाँ, हाँ, हाँ

महापौर एजाज ढेबर का जवाबी दूसरा ट्वीट

कंगना का जवाब देते हुए महापौर ने ट्वीट किया कि प्रभु राम के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देना तुम्हारे छुपे हुए एजेंडे और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है|

बहरहाल, ट्वीटर में जंग जारी है, एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट किसी जंग के मैदान से कम नही लग रहा है, जहाँ वो इस वक्त पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोशांझ, हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना और अब छत्तीसगढ़ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर से जंग करते नजर आ रही है| अब देखना है कि महापौर एजाज ढेबर के दुसरे ट्वीट का जवाब कंगना कैसे देती है|

Exit mobile version