रायपुर | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और छत्तीसगढ़ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बीच ट्वीटर में जंग छिड़ गई है, जो ख़त्म होने का नाम नही ले रही| महापौर एजाज ढेबर ने ट्वीटर पर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया, तो एक बार फिर समर्थन में एक्ट्रेस कंगना उतर आई|
जानियें पूरा मामला
दरअसल, केंद्र और किसानों का वार किसी से छुपा नही है, केंद्र की किसानों को मनाने की हर कोशिश विफल रही| इसका साफ नमूना 26 जनवरी 2021 को देखा गया कि किस तरह अराजकतत्वों ने दिल्ली में उत्पात मचाया और पुलिस को घायल किया| इस मामले के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है| किसानों के समर्थन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियाँ तो है ही अब इसमें हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना का भी नाम जुड़ गया है|
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में रही है उनके बेबाक अंदाज को लोग काफी पसंद भी करते है| अब कंगना का ट्वीटर वार छत्तीसगढ़ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ शुरु हो गया है|
महापौर एजाज ढेबर का पहला ट्वीट
केंद्र की भाजपा सरकार और टीम कंगना को आड़े हाथों लेते हुए महापौर एजाज ढेबर ने लिखा कि भाजपा आईटी सेल हेड @KanganaTeam और सारे फर्जी देश भक्त (अंधभक्त) देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं। ये ऐसा लग रहा मानो @BJP4India और @narendramodi सरकार ने भारत के किसानों के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया है।
भाजपा आईटी सेल हेड @KanganaTeam और सारे फर्जी देश भक्त (अंधभक्त) देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं।
ये ऐसा लग रहा मानो @BJP4India और @narendramodi सरकार ने भारत के किसानों के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया है।#FarmersProtest @LambaAlka pic.twitter.com/qyoIMzQp0G
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) February 3, 2021
गुस्साई एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीट
रायपुर महापौर ने कंगना को अपने ट्वीट में भाजपा आईटी सेल हेड बताया जिससे कंगना बौखला गई और लिखा कि ये कोई इटालियन गवर्मेंट थोड़ी है| ये राम राज्य है, श्री राम ने समुद्र देवता से भी महीनों तपस्या करके रास्ता माँगा था, जब नही मिला तो फिर क्या हुआ … हाँ, हाँ, हाँ
Yeh koi Italian government thode hai, yeh Ram Rajya hai, Shri Ram ne Samudra Devta se bhi maheenon tapasya karke rasta manga tha, jab nahin mila toh phir kya hua Ha ha ha #IndiaTogether #IndiaAgainstPropoganda #IndiaWithModi https://t.co/dnkikS9sc0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
महापौर एजाज ढेबर का जवाबी दूसरा ट्वीट
कंगना का जवाब देते हुए महापौर ने ट्वीट किया कि प्रभु राम के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देना तुम्हारे छुपे हुए एजेंडे और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है|
प्रभु राम के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देना तुम्हारे छुपे हुए एजेंडे और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है @KanganaTeam #FarmersProtest @INCChhattisgarh @LambaAlka @HansrajMeena @AkhileshPSingh https://t.co/o9yPWbOh2d pic.twitter.com/1HCVLWUEde
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) February 3, 2021
बहरहाल, ट्वीटर में जंग जारी है, एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट किसी जंग के मैदान से कम नही लग रहा है, जहाँ वो इस वक्त पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोशांझ, हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना और अब छत्तीसगढ़ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर से जंग करते नजर आ रही है| अब देखना है कि महापौर एजाज ढेबर के दुसरे ट्वीट का जवाब कंगना कैसे देती है|