सीएम तक को अरेस्ट कर लेने वालीं आईपीएस अफसर डी रूपा से कंगना रनौत ने लिया पंगा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। तेज तर्रार आईपीएस अफसर डी रूपा मोदगिल पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। दीवाली पर पटाखे ना जलाने को लेकर दिये गए उनके बयान पर जो बहस छिड़ी उसमें कंगना रनौत भी कूद पड़ीं। कंगना ने आईपीएस डी रूपा को पुलिस विभाग पर धब्बा बताते उन्हें सस्पेंड करने की मांग तक कर दी। डी रूपा अपने एक्शन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।
आइए जानें इन चर्चित महिला आईपीएस से जुड़ी कुछ बातें:

डी रूपा कर्नाटक के दावनगेरे की रहने वाली हैं। उन्होंने राज्य से ही अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की और यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। साल 2000 में डी रूपा ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की और आईपीएस जॉइन कर लिया। ट्रेनिंग में रैंक काफी अच्छी होने के कारण उन्हें कर्नाटक कैडर ही मिल गया। डी रूपा की छोटी बहन आईआरएस अफसर हैं। साल 2003 में डी रूपा ने मुनीष मोदगिल से शादी कर ली। मुनीष आईएएस अफसर हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम अनागा और रोषिल हैं।
डी रूपा उमा भारती को मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते गिरफ्तार भी कर चुकी हैं। उमा भारती को 1994 के हुबली दंगों में कोर्ट ने दोषी पाया था। तब डी रूपा के नेतृत्व में ही कर्नाटक पुलिस की टीम ने बीजेपी नेत्री को हिरासत में लिया था।

डी रूपा ने ही जेल के अंदर शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का खुलासा किया था। तब उस कार्रवाई ने शशिकला की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थीं। डी रूपा अपने 20 साल के करियर में 40 से ज्यादा तबादले झेल चुकी हैं। उनके इन तबादलों में उनका राजनेताओं से टकराना भी एक अहम कारण रहा है। अब कंगना रनौत ने आईपीएस डी रूपा को सस्पेंड करने की मांग कर सोशल मीडिया में बहस छेड़ दी है। बता दें कि डी रूपा इस वक्त कर्नाटक के गृहसचिव के पद पर तैनात हैं।

Exit mobile version