छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कन्हारगांव का रहने वाला मयंक साहू पिछले 6 महीने से ईरान में मर्चेंट नेवी में पोस्टेड है। अब युद्ध के चलते वहीं फंसे हुए हैं। मयंक चेन्नई से मर्चेंट नेवी का कोर्स करने के बाद ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में 9 महीने के एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं।
इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण मयंक के परिजन चिंतित हैं। उनके पिता गंगदेव साहू ने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। भारत सरकार ने हाल ही में ईरान से कई भारतीयों की वापसी कराई है। लेकिन मयंक अभी भी वहीं हैं।
एएन शिपिंग सर्विसेज रैपिड ओशन 11 लिमिटेड के क्रू मैनेजर ने इस मामले में पहल की है। उन्होंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली को पत्र लिखा है। कंपनी ने मयंक की वापसी में आने वाले सभी खर्चों को वहन करने की बात कही है। मयंक को प्रधान जहाज सेनोरिटा के लिए भर्ती किया गया था।
इंटरनेशनल कॉल के जरिए संपर्क में
बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल कॉल के जरिए मयंक अपने परिजनों के संपर्क में है। वे जहां मौजूद है वहीं करीब 60 लोग फंसे हुए है। परिजनों ने पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। SDM ने जल्द ही इस पर एक्शन लेने की बात कही है।
अभी भी 60 लोग फंसे
मयंक की मां ने बताया कि 23 जून को बेटे से मोबाइल पर बात हुई। सभी 60 लोग दुबई के लास्ट बॉर्डर शारजहां पोर्ट में है। हमें आश्वासन मिला है कि आपके बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। पत्र लिखा था हमने वहां के गृहमंत्री, राष्ट्रपति से बात किए हैं। उन लोगों ने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है।
मर्चेंट नेवी के वॉच कीपिंग पोस्ट पर कार्यरत है। 8 फरवरी 2025 को ज्वाइनिंग थी तो यहां से वे 4 फरवरी 2025 को निकल गए थे। शिप में वे काम संभाल लिए थे।
मयंक से फोन पर बातचीत
मयंक ने दैनिक भास्कर से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मैं ईरान-इराक के बॉर्डर पर हूं। अभी हालात ठीक है। ज्यादा प्रॉब्लम नहीं है। वापसी के लिए कॉन्टैक्ट किए है। 2-3 दिन के अंदर ले जाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
भारत लाने की कोशिश जारी – ASP
भानुप्रतापपुर के एडिशनल एसपी संदीप पटेल ने कहा कि जानकारी मिली है कि कांकेर के मयंक ईरान में फंसे है। ईरान में अभी युद्ध के हालात है। ऐसे समय में परिजनों ने प्रशासन को अवगत कराया है। जल्द ही कोशिश की जा रही है कि उनको भारत लाया जा सके।