बेंगलुरु। देश में जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही सियासी गलियारों में भी संक्रमण की दस्तक होने लगी है। लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं के कोरोना संकमित होने की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम येदियुरप्पा ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों के सलाह पर मुझे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे साथ संपर्क में आए हैं, वे खुद को क्वारंटाइन कर लें।