मुख्यमंत्री ने अपना किया हुआ वादा निभाते हुए चैनसिंह और उनकी पत्नी को कराई हेलीकॉप्टर की सैर…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को महासमुन्द विधानसभा के ग्राम शेर में भेंट-मुलाकात में लोगों से संवाद कर रहे थे, इस दौरान उनसे स्थानीय ग्रामीण चैन सिंह ने बड़ी रोचक बात की, चैन सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा जबसे आप मुख्यमंत्री बने हैं, मेरा भाग्य खुल गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने चैन सिंह को हेलीकॉप्टर में सपत्नी घुमाने के लिए आमंत्रित किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10-12वीं के मेघावी छात्र छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड करवाई थी। जिससे बच्चों में पढ़ाई को लेकर प्रेरित किया गया। वहीँ जब मुख्यमंत्री अलग अलग विधान सभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे तो उन बच्चों ने हेलीकॉप्टर राइड के लिए धन्यवाद किया था।

Exit mobile version