खैरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने किया मतदान, कहा – जीत के लिए शत प्रतिशत आश्वस्त…

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव. दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने अपने परिवार और गांव वालों के साथ मतदान किया है. मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का दावा किया है.

बता दें कि, कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने अपने गृह ग्राम देवरीभाट में मतदान किया. मतदान के बाद यशोदा वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है. कांग्रेस के जन घोषणा पत्र का असर साफ देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की जीत पक्की है. वहीं जिला बनाने के मामले में कहा कि कांग्रेस के जीत के बाद खैरागढ़ को जिला बनाया जाएगा. 2018 में खैरागढ़ में किसको कितने वोट 2018 खैरागढ़ विधानसभा सीट में जेसीसी ने जीत हासिल की थी. यहां जेसीसी के प्रत्याशी देवव्रत सिंह को 61,516, भाजपा के कोमल जंघेल को 60646 और कांग्रेस के गिरवर जंघेल को 31811 वोट मिले थे.

वहीं इस सीट में जीत का मार्जिन केवल 870 वोट का था. 3 उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी दंतेवाड़ा, बीजापुर और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी, अगर कांग्रेस खैरागढ़ भी फतेह करती है तो कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 71 हो जाएगी. वहीं अगर सीट में बीजेपी बाजी मारती है तो भाजपा के विधायको की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस के 70 विधायक हैं. वहीं भाजपा के सिर्फ 14 विधायक हैं. राज्य में बसपा को 2 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) को 3 सीटें मिली हैं.

Exit mobile version