दंतेवाड़ा से किडनैप हुआ बच्चा धमतरी में मिला : सड़क किनारे छोड़ गए आरोपी; 1 सितंबर को घर से उठा ले गए थे 2 बाइक सवार

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के पोंदुम से 1 सितंबर को 6 महीने के बच्चे का अपहरण हो गया था। अब 20 दिन बाद बच्चा धमतरी जिले में मिला है। किडनैपर्स ने बच्चे को सड़क किनारे छोड़ दिया और भाग निकले हैं। अब दंतेवाड़ा से पुलिस की टीम बच्चे को लेने निकली है। दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि, किडनैपर्स ने धमतरी-नगरी मार्ग पर सड़क किनारे बच्चे को छोड़ा था। उस इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्चे को देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी धमतरी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने आस-पास के पुलिस थानों में भी पता किया। साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।

वहीं पुलिस ने बच्चे की तस्वीर परिजनों को दिखाई। परिजनों ने बच्चा उनका होने की पुष्टि की। SP गौरव राय ने बताया कि हमें जानकारी मिलने के बाद दंतेवाड़ा से जवानों की टीम को धमतरी भेजा गया है। जल्द ही बच्चे को लाया जाएगा।

बाइक सवार दो युवक 1 सितंबर की शाम पोंदुम गांव पहुंचे थे। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। यहां बाजार पारा में स्थित सड़क के किनारे ग्रामीण हिड़मू के घर के पास रुके। उसके घर के बाहर झूले में 6 महीने का बच्चा राजकुमार सोया हुआ था। साथ ही 2 बच्चे पास में खेल रहे थे। दोनों युवक वहां रुके उन्होंने बच्चे के पिता हिड़मू से देसी शराब कहां मिलती है पूछा। जब पिता ने कहा कि आगे वाले मोहल्ले में मिलेगी।

युवकों ने उनसे शराब लाने को कहा। उन्हें 100 रुपए देकर शराब लाने भेजा। वहीं हिड़मू शराब लेने गया। कुछ दूर जाने के बाद एक युवक ने बाइक स्टार्ट की, दूसरे ने झूले से बच्चे को उठा लिया। जिसके बाद उसे लेकर फरार हो गए। पीछे से पिता चिल्लाते रहे, लेकिन दोनों नहीं रुके। जिसके बाद गांव के ग्रामीण एक जगह जमा हुए। इस मामले की जानकारी देर रात पुलिस को दी गई थी।

Exit mobile version