महासमुन्द
युवक की लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवक की लाश के चेहरे और मूंह पर टेप चिपका हुआ है। संदिग्ध हालत में मिले लाश पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
अज्ञात युवक की लाश मिली
अज्ञात युवक की लाश मिली
आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने की खबर से क्षेत्र के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
हालांकि अभी तक किसी ने युवक को नहीं पहचान पाया है। बताया जा रहा है, घटना स्थल पर फोरेसिंक टीम के साथ आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
हत्या कर फेंके जाने की शंका
ग्रामीणों के मुताबिक जिस तरह युवक मृत पाया गया है साथ ही उनके चेहरे पर टेप चिपका दिया गया है उससे हत्या कर फेकें जाने की शंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।