कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव, सीएचएमओ ने की पुष्टि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। बस्तर क्षेत्र में भी बीमारी का प्रसार तेजी से होने लगा है। बस्तर में कई अधिकारी और राजनेता भी इस वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब खबर आ रही हैं कि कोंडांगांव जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव डॉक्टर टीआर कुंवर ने पुष्टि करते हुए बताया एंटीजन किट से हुई जांच में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पूर्व कलेक्टर के ड्राइवर व एसपी कार्यालय के तीन कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अपने बंगले पर 7 दिनों के होम आइसोलेशन में है।

Exit mobile version