कोंडागांव जिले में 1.70 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले में 1.70 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। 5 आरोपियों का गिरोह म्यूल अकाउंट्स के जरिए ठगी करता था। पहले ग्रामीणों से खाते खुलवाकर उनके एटीएम और सिम ले लेते थे। फिर इन खातों को साइबर गिरोह को बेच देते थे।

मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। यह गिरोह 11 राज्यों में सक्रिय था और 17 अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था। स्कैमर इन खातों से ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल ठगी करते थे। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस डिजिटल ट्रांजैक्शन, बैंकिंग रिकॉर्ड और कॉल डिटेल की जांच कर रही है

गिरफ्तार आरोपी

  1. भावेश तारम – ग्राम पथर्री, थाना फरसगांव, जिला कोंडागांव
  2. विवेक जायसवाल – प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
  3. दिलीप साहू – बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  4. राकेश कुमार साहू – बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  5. विवेक सिंह – प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई

अंतरराज्यीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह ने 1.70 करोड़ रुपए की ठगी की है। फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल ट्रेसिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की।

गिरोह के तार छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से जुड़े मिले हैं। पुलिस ने बिलासपुर और प्रयागराज में दबिश देकर 4 आरोपियों को पकड़ा। मुख्य आरोपी भावेश तारम को फरसगांव से गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version