कोरबा। छत्तीसगढ़ में जहरीली महुआ शराब पीने से दो लोगों की मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने महुआ शराब पी थी। इनमें से दो की कुछ देर बाद मौत हो गई। जबकि एक युवक को कुछ नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह मामला कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत बलगीखार की घटना है। तीन युवकों ने यह जहरीली महुआ शराब का सेवन किया था। इनमें से दो की कुछ देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक स्वस्थ बताया जा रहा है। इधर मामले की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।