कोरबा के सीतामढ़ी में महज 3 साल की मासूम बच्ची की खौलते पानी में गिरकर झुलसने से मौत हो गई

Chhattisgarh Crimesकोरबा के सीतामढ़ी में महज 3 साल की मासूम बच्ची की खौलते पानी में गिरकर झुलसने से मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ, जब बच्ची खेलते-खेलते रसोई में चली गई और सिगड़ी पर रखे उबलते पानी में गिर पड़ी।

मजदूर रामकृष्ण पटेल की 3 वर्षीय बेटी दिव्या की खौलते पानी में गिरने से मौत हो गई।

यह घटना सीतामढ़ी इलाके की है। इस इलाके में रहने वाने रामकृष्ण पटेल मजदूरी का काम करते हैं। रामकृष्ण की दो बेटियां हैं। दिव्या उनकी छोटी बेटी थी।

परिवार वालों के मुताबिक, शनिवार को दिव्या की मां चावल पकाने के लिए सिगड़ी पर पानी रख कर किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान खेलते-खेलते दिव्या वहां पहुंची और खौलते पानी में गिर गई। इससे उसका सामने का पूरा शरीर झुलस गया।

परिवार वालों ने पहले दिव्या को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।

घटना के समय वह काम पर जाने के लिए टिफिन की तैयारी कर रहे थे।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।