एनएमडीसी में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले 2 आरोपी को 7 लाख नकदी सहित कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes जगदलपुर। एनएमडीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में संलिप्त फरार एक महिला की भी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी द्वारा बीते वर्ष 2017 में एनएमडीसी में नौकरी लगाने के एवज में कुछ लोगों ने उससे 9 लाख रुपयों की ठगी करने का रिपोर्ट दर्ज करवाया था। इसके साथ ही ठगों ने शहर के ही अन्य लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। जब प्रार्थियों ने अपने आप को ठगा महसूस किया तो उन्होंने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में बचेली निवासी नरेंद्र चौधरी (41), संजय दयाल (50) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

पतासाजी के दौरान ही पुलिस दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपये से अधिक नगद समेत एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया है। सीएसपी ने बताया कि इस मामले में शहर की एक महिला समेत और भी आरोपी शामिल है। जिनकी पतासाजी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ठगों ने प्रदेश के सैकड़ों लोगों से लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुट गई है।

Exit mobile version