रायपुर। रायपुर के सरोना इलाके में स्थित संकल्प हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से कूदकर एक मरीज ने खुदकुशी कर ली। मरीज के सिर पर गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खुदकुशी करने वाले युवक का नाम प्रशांत सोनकर बताया जा रहा है। घटना की जानकारी अस्पताल की ओर से पुलिस को दे दी गई है। युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश क्यों की फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।
हादसे को देखने वाले एक मरीज ने बताया कि हम लोग कोविड वार्ड में हैं। दोपहर के वक्त सब कुछ ठीक था, मरीज अपनी-अपनी जगह पर थे, तभी अचानक खिड़की का कांच टूटने की तेज आवाज आई, हड़बड़ाकर डॉक्टर, स्टाफ और कुछ मरीजों ने देखा कि एक मरीज नीचे कूद चुका है। वो नीचे पेट के बल पड़ा हुआ था, लोग चीख रहे थे। इसके बाद उसे उठाकर अंदर लाया गया।
24 घंटे में इस तरह की तीसरी घटना
पेंड्रा के नवागांव निवासी धूप सिंह बुधवार को कोविड केयर सेंटर से भाग गया था, शनिवार को उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। शनिवार को ही गोल्डी नाम की लड़की ने मुंगेली में फांसी लगाकर जान दे दी, वो कोरोना संक्रमित थी, उसकी मां की पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 7 महीने पहले रायपुर के राखी थाना इलाके में एक संक्रमित युवक पेड़ पर फांसी लगा ली थी।