लैलूंगा दोहरे हत्या में पांच आरोपी थे शामिल, 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा में व्यापारी मदन मित्तल व उनकी पत्नी अंजू मित्तल की दोहरे हत्याकांड के 3 आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जोर-शोर से लग गई है और जल्द इस मामले का खुलासा रायगढ़ पुलिस करेगी।

इसकी पुष्टि करते हुए बिलासपुर संभाग के आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में लगभग पांच लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी होने के बाद दो अन्य को देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कल पूरे मामले का खुलासा पत्रकारवार्ता लेकर किया जाएगा।

बातचीत के दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि इस मामले में कल एक महत्वपूर्ण क्लू हाथ लगने के बाद पुलिस की टीम हत्यारों तक पहुंच चुकी है और यह मामला काफी पेचीदा था, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि देर शाम तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ज्ञात हो कि लैलूंगा के राइस मिल संचालक व नगर पंचायत एल्डरमेन नेता मदन मित्तल व उनकी पत्नी अंजू मित्तल की हत्या से नाराज लोगों व व्यापारियों ने शनिवार को लैलूंगा बंद के साथ-साथ वहां चक्काजाम भी किया गया। इसके अलावा रायगढ़ में भी मरवाड़ी समाज के लोगों ने आज काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version