देर रात वरिष्ठ पत्रकार के घर घुसकर मारपीट, गैर जमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके में देर रात वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र पांडेय के घर घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंह ने पत्रकार मृगेंद्र पांडेय से घर के बाहर रखे गिट्टी को लेकर विवाद किया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की, साथ ही आरोपी मुकेश ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्रकार मृगेंद्र के घर के अंदर घुसकर जान से मारने की भी धमकी दी। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए रवाना किया गया जिसके बाद अब आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में है।

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंह के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है व उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वही अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।

Exit mobile version