मैत्रीबाग में शेर का निधन, वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार

Chhattisgarh Crimes

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग में 30 अगस्त को सफेद नर शेर का निधन हो गया. वन विभाग की टीम ने उनका अंतिम संस्कार किया. इस शेर को कैंसर हो गया था और इसका इलाज मैत्री बाग के चिकित्सक और अंजोरा पशु चिकित्सालय के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्गदर्शन में चल रहा था. अथक प्रयासों के बावजूद इसे नहीं बचाया जा सका.

मैत्री बाग में जन्में इस नर शेर किशन की उम्र 9 वर्ष थी. उसका जन्म 2013 में हुआ था. इसके पिता का नाम सुन्दर और मां का नाम कमला था. वन विभाग के अधिकारी कंजरवेटर आफ फारेस्ट, डीएफओ, एसडीओ, दुर्ग व शासकीय चिकित्सक की मौजूदगी में आज इस शेर का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

Exit mobile version