चीन में सर्कस के दौरान शेरों ने तोड़ा पिंजरा, दर्शकों में मच गई चीख पुकार

Chhattisgarh Crimes

बीजिंग. चीन से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सर्कस के दो शेरों को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपने पिंजड़े से भागते हुए दिखाया गया है. जिसकी वजह से दर्शकों में दहशत फैल गई. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद काफी लोग दहशत में भाग खड़े हुए. क्योंकि खेल दिखाने वाला शेर एक खुले दरवाजे से बाहर कूद गया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशिक्षक और ब्रीडर्स ने थोड़ी देर बाद ही दोनों शेर को पकड़ लिया था. घटना के बाद सर्कस को अपने संचालन को निलंबित करने का आदेश दिया गया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

कैमरे में कैद हुई यह घटना हेनान प्रांत के लुओयांग की है. शेरों के अपने पिंजरों से बाहर आने के बाद दर्शकों में चीख पुकार मच गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि रिंग का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था, जिससे शेर भाग निकले. सर्कस के जानवरों को बाद में सर्कस के बाहर भटकते देखा गया, जिसके बाद लोग भाग खड़े हुए. शेरों को बंदी बनाकर वापस पिंजरे में लाया गया.

सर्कस के प्रबंधन ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि शेर कैसे भाग निकले, लेकिन पुलिस जांच शुरू कर दी गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर वायरल हो गया और विशेष रूप से पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की भी गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं आईं.

वीडियो पर ब्रिटेन स्थित एक पशु कल्याण संस्था रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स ने कहा कि हम नहीं मानते कि जानवरों को सर्कस जीवन की शर्तों के अधीन किया जाना चाहिए. यह लगातार यात्रा, तंग परिवहन, छोटे अस्थायी आवास, खराब प्रशिक्षण और प्रदर्शन के कारण है.

Exit mobile version