लाक डाउन कोई विकल्प नहीं लेकिन आज की परिस्थिति में जरूरी : अमर पारवानी

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के द्वारा आज रायगढ़, खरसिया, सारंगढ़, सरायपाली, बसना सहित महासमुंद से व्यपारियों एवं व्यपारिक संगठनों, के पदाधिकारीयों के साथ विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक आवश्यक बैठक ली गई। सर्वप्रथम चेम्बर के संजय चौबे ने व्यापारियों एवं चेम्बर के पदाधिकारियों का स्वागत किया। फिर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन को आमंत्रित किया इसी कड़ी में अजय भसीन ने बैठक की प्रस्तावना रखी एवं साथ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी व्यापारियों एवं निर्वचित पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की आज करोना रूपी इस महामारी से सम्पूर्ण छतीसगढ़ दहल उठा है। सर्वप्रथम हम सभी को अपनी एवं अपने परिवार वालों की जान बचाना आवश्यक है। इसलिए चेम्बर ने स्वयं आगे होकर शासन को लाकडाउन के लिए कहा जिसका प्रतिसाद देखने को मिल रहा है।

रायगढ़ से बंटी किशोर तलरेजा, मुकेश अग्रवाल,अमित चांदवानी,सुनील अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, पवन बसतानी, गोपी सिंह महेश जेठनी अमित चंदवानी मनीष रोहड़ा मनीष उदासी राजेश शर्मा रामनिवास मोड़ा, अशोक अग्रवाल खरसिया, अशोक कुमार लालवानी, दिलीप खुशहाली, कैलाश अग्रवाल, मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, शंकर सचदेव, सीताराम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे। इसी कड़ी में चेम्बर के वरिष्ट राजेन्द्र जग्गी ने अपनी बात रखते हुए कहा की सभी किराना व्यवसायी की लिस्टिंग वार्ड अनुसार की जानी चाहिए ताकि उनके नम्बरों को सभी ग्रुप में विस्तार कर उन्हें डोर डेलीवेरी के माध्यम से आम जनता को विक्रय करने की अनुमति मिलेगी जिससे लोगो को सामान भी मिले एवं कोविड से बचे भी रहे।

इसी तारतम्य में अमर परवानी ने एक बार अपने रजिस्ट्रेशन करवाकर दूकान बंद करके पैकेट तैयार कर उसे डोर डिलीवरी के माध्यम से ग्राहकों को माल दिया जा सकता है। इसी कड़ी में प्रदेश भर से सभी ने अपने अपने व्यक्तव दिए जिसमें जितेन्द्र गुप्ता, आशोक अग्रवाल , सहित बड़ी संख्या में सभी ने अपनी अपनी बातें रखी। अजय भसीन प्रदेश महामंत्री,छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

Exit mobile version