लॉकडाउन में सड़कों पर कुछ इस तरह सख्ती बरत रही रायपुर पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है. लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है. जिसके लिए समय भी निर्धारित है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में बेवजह सड़क पर घूमने वालों की क्लास लगाकर पुलिस उठक-बैठक कराकर चेतावनी देकर छोड़ रही है.

यातायात उपनिरीक्षक शत्रुघ्न पांडेय ने बताया कि लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. 4 से 6 महीना पुराना पर्ची दिखाकर डॉक्टर के पास जाने की बात बता रहे हैं. किसी को बिजली का बिल पटाने जाना है, तो किसी को उधारी का पैसा लेने जाना है. लगातार 3 दिनों से जिला प्रशासन ने अलर्ट किया गया था कि लोग बेवजह घर से अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाहर न निकले. इसके बावजूद लोग है कि मनमानी करने से ही बाज नहीं आ रहे है. उन्हें किसी भी कीमत पर घर में ही रहना है. कई लोगों उठक-बैठक भी कराया गया और अब वे बाहर निकलते हैं, तो जुर्माना वसूला जाएगा. इसके अलावा यदि असामाजिक तत्व उत्पात मचाते हैं, तो उन पर एफआईआर की जाएगी.