छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश सहित छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि लॉकडाउन से गरीबों और मध्यम वर्गों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

अगर छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते भी हैं तो लोगों को लापरवाही छोड़ और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। सीएम भूपेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से निकलने से पहले मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। ये बातें सीएम भूपेश ने असम दौरे में जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कही।

Exit mobile version