15 लाख की लूट का खुलासा; गहने वापस न करना पड़े इसलिए दुकानदार पिता-पुत्र ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर. चाकू की नोंक पर15 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे की भीतर चौका देने वाला खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट करने वाले बाप-बेटे को ही गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि शातिरों के घर पर दूसरे के गहने घर में रखे थे. जिसे दोनों ने बेचकर पैसा ले लिया था. गहने वापस न करना पड़े इसलिए पिता-पुत्र ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी. हालांकि, जब पुलिस ने जांच और पूछताछ की तो दोनों पर शक हुआ. जिसके बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल लिया.

लंका पारा निवासी नरेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया था कि रात में अपने घर में सो रहे थे, तभी करीब डेढ बजे लड़ाई की आवाज़ सुने तो घर से बाहर निकले. जहां उन्होंने देखा कि महिला औैर पुरूष लड़ रहे थे. जिसके बाद उनको समझाया और जाने को कहा, जिसके बाद दोनों वहां घर के पीछे की तरफ गए और अचानक बाउंड्री से अंदर घुस गए. जिसके बाद दोनों नरेश अग्रवाल गले में चाकू लगाकर घर में रखे करीब 15 लाख के जेवरात सहित कैश लेकर फ़रार हो गए थे.

Exit mobile version