राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के सराफा व्यापारी से पखवाड़ेभर पहले हुई लूट के गिरोह को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। लूटपाट का मास्टर माइंड यूपी से फ्लाईट से आकर लौट गया। वारदात में तीन स्थानीय बाशिंदों के शामिल होने से पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को बांधाबाजार निवासी गोपेन्द्र गुप्ता आमाटोला बाजार से व्यवसाय कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम 6 बजे के आसपास उन पर डंडे से वार कर लुटेरों ने करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात को लूट लिया। आरोपियों ने 12 किलो चांदी और 109 ग्राम सोने के गहने व अन्य सामान को लूट लिया और वहां से फरार हो गए।
पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू हुई। जांच के दौरान पुलिस को डोंगरगांव के तीन युवकों के इस वारदात में शामिल होने की पुख्ता सूचना मिली और उसके बाद तीनों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक निकित कुमार बिनझाले, सुनील मिश्रा, करण मिश्रा (सभी डोंगरगांव) को पुलिस ने सबसे पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। तीनों ने पुलिस के कड़े रूख को देखते हुए लूट की वारदात का गुनाह कबूल किया। पूछताछ में बताया गया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद गुलजार फ्लाईट से पहुंचा था और बाद में वह लौट गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ लोग फेरी करते हुए व्यापारी की आवाजाही पर नजर रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि 6 में से 3 आरोपी निकित बिनझाले, सुनील मिश्रा और करण मिश्रा डोंगरगांव के ही निवासी हैं। जबकि शेष आरोपी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 लाख के सामान और लूटपाट में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया है।