तखतपुर। दिनदहाड़े मां और बेटे की अज्ञात कातिल ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा स्थित दीनदयाल कॉलोनी का है। यहां रहने वाले रामेश्वर कौशिक की पत्नी सरिता कौशिक और उसके 11 वर्षीय पुत्र अरमान कौशिक की घर में रक्त रंजित लाश मिली।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। मृतिका का पति रामेश्वर नगर निगम जोन क्रमांक 1 में दैनिक वेतन भोगी के पद पर बिजली मिस्त्री का काम करता है।