रायपुर। पिछले बारह वर्षों से लगातार किया जा रहा मां श्मशान काली पूजन व हवन का आयोजन इस वर्ष 3 दिसंबर को किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर के प्रमुख चरणसिंह सोनवानी ने बताया कि मां श्मशान काली पूजन एवं हवन का आयोजन पिछले बारह वर्षों से किया जा रहा है इस वर्ष तीन दिसंबर को खारुन नदी किनारे महादेव घाट पर स्थित श्मशान घाट पर इसका आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिवर्ष भक्तों के सहयोग से किया जाता है। श्री सोनवानी के बताए अनुसार कार्यक्रम इस प्रकार है।
- दिनांक 3 दिसंबर 2021 मार्गशीर्ष अमावस्या को प्रात: 10 बजे से
- महाश्मशान में लघु रूद्री 11 ब्राह्मणों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक
- समस्त अज्ञात मृतकों एवं मानव निर्मित राष्ट्रीय आपदा (कोरोना) से मृतकों के सद्गति हेतु नारायण नागबली पूजा एवं श्राद्ध कर्म।
- संध्या 6 बजे से वेदि निर्माण दिगपाल बलि, क्षेत्रपाल, अष्टभैरव, क्षेत्र कीलन एवं पूजन तथा दीपदान।
- रात्रि 8 बजे से मां श्मशान काली विग्रह एवं विशेष घट स्थापना एवं तांत्रोक्त पूजन विधान प्रारंभ प्रात: 4.30 बजे तक।
- रात्रि 9.00 बजे से त्रिकोणीय हवन कुण्ड में अग्नि स्थापना एवं अविरल आहुति प्रात: 4.30 बजे तक।
- रात्रि 10 बजे से विशेष द्रव्यों द्वारा मां श्मशान काली के 6 सिंहासनों के लिए चतुष्कोणास्त्र कुण्ड में 5 मन सूखी लाल मिर्च से हवन तथा सर्पाया पूजन।
- प्रात: 5 बजे आरती, पुष्पांजलि एवं विग्रह विसर्जन।