पूरन मेश्राम/मैनपुर। परंपरानुसार प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मांँघी पुन्नी मेला पैरी नदी के उद्गम स्थल भाटीगढ़ में आयोजित है। जिसमें क्षेत्र के देवी देवताओं की आगमन होती है।
जहाँ सुबह से ही शिव मंदिर की तालाब में मांँघी पुन्नी स्नान करने वालों भक्तों कि तांता लग जाता है। जहां मांँघी पुन्नी स्नान करने के बाद भगवान शिव जी को जल अभिषेक करते हैं।
दिन भर पूजा अर्चना करते हैं।वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। कोई कोई भक्त जन सत्यनारायण भगवान की कथा भी इसी दिन करवाते हैं। देव मड़ई को देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग डांग डोली लेकर के अपने-अपने देवी देवताओं के साथ भाटीगढ़ राज में पहुंचते हैं।भाटीगढ़ क्षेत्र देवी देवताओं की गढ़ माना जाता है।जिसके कारण वहां की पुन्नी मेला देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंँचते हैं।