महाराष्ट्र सरकार की चेतावनी, तीसरी लहर में हो सकती है 80 हजार लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने नए साल पर कोरोना के 80 लाख मामलों और 80 हजार मौतों की संभावना की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने शुक्रवार देर रात सभी बड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर ये चेतावनी दी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी डिविजनल आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को चिट्ठी भेजी है।

इस पत्र में डॉ व्यास ने बताया कि “अगर तीसरी लहर में 80 लाख कोविड-19 के मामले आते हैं और भले ही महज 1 फीसदी मामले की मृत्यु मान ली जाए, तो भी 80 हजार मौतें हो सकती हैं।”

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बात को ना मानकर बैठें कि तीसरी लहर हल्की और कम घातक होगी। उन्होंने अपील की, “यह उन लोगों के लिए भी उतना ही घातक है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। इसलिए कृपया टीकाकरण कवरेज में सुधार करें और लोगों की जान बचाएं।”

24 घंटे में 8000 से अधिक नए केस

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 8,067 नए केस सामने आए हैं। इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी चार मामले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 24,509 पहुंच गई है। नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या अब 454 हो गई है। फिलहाल जीनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट बताती है कि महाराष्ट्र में अभी 70 फीसदी से अधिक मामलों में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण हैं। महाराष्ट्र में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए डॉक्टर और एक्सपर्ट तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं।

Exit mobile version