महासमुंद। जिला कलेक्टर कार्यालय, महासमुंद में मंगलवार को एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के कारण कार्यालय की संबंधित शाखा एवं कार्यालय के अन्य स्थानों को भी सेनेटाईज किया गया।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आगामी सोमवार 14 सितम्बर 2020 तक (छह दिन) बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान जरुरतमंद व्यक्ति या आवेदनकर्ता अपनी समस्याओं के संबंध में या अन्य प्रकरण के संबंध में कार्यालय परिसर में स्थापित आवक जावक शाखा की खिड़की से अपना आवेदन जमा कर पावती ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता इस दौरान कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन आवश्य करें।