महासमुंद एसपी ने किया 14 पुलिसकर्मियों का तबादला

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले के पुलिस विभाग ने 14 उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक को एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरित किए हैं। कार्यालय पुलिस अधीक्षक से जारी पत्र में बताया गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश तक स्थांनतरित किया गया है। इस पत्र में बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा भी हैं। जो वर्तमान कुछ समय से मीडिया के सुर्खियों में भी रहे हैं, जिनके द्वारा पुलिसिंग ड्यूटी के साथ सामाजिक सरोकार की दिशा में भी काम कर रहे थे। बुंदेली थाना अंतर्गत गांवों में अनूठी पहल के रूप में पहचान बना लिए थे। हालांकिं प्रशासनिक कारणों से इनका स्थानांतरण (लाइन) रक्षित केंद्र महासमुंद किए गए हैं।

Exit mobile version