सुदूर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना हमर पुलिस हमर संग का मुख्य उद्देश्य : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। जिला पुलिस द्वारा चौकी टूहलू थाना कोमाखान के ग्राम चोरभट्टी में हमर पुलिस हमर संग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के मध्य विविध खेल का आयोजन किया गया। साथ ही खेल सहित अन्य सामग्री वितरित की। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह, डीएसपी तिलेश्वर यादव, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट मुकेश मीणा, पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा की सुदूर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना हमर पुलिस हमर संग का उद्देश्य है। ग्रामीणों के मन से भय को समाप्त करना है। ग्रामीणों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि पुलिस को बिना भय के अपनी समस्या बताऐं। एटीएम धोखाधड़ी, साइबर क्राइम की जानकारी के द्वारा बच्चों को अपराध से दूर रहने को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एसडीओपी लितेश सिंह, तिलेश्वर यादव डीएसपी, निरीक्षक रामावतार पटेल थाना प्रभारी कोमाखान, रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर, चौकी प्रभारी टुहलू एसआई लक्ष्मी नारायण साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौजूद थे।

Exit mobile version