सुअरमाल एवं कौड़िया राज के संयुक्त बैठक में मनोहर ठाकुर व नरेन्द्र ठाकुर सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। अखिल भारतीय गोंड समाज 18 गढ़ के अन्तर्गत सुअरमल राज व कोडिया राज के संयुक्त बैठक ग्राम खट्टी में आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता व एकता पर बल दिया गया। शिक्षा को विशेष महत्त्व देते हुए आर्थिक व स्वरोजगार योजना की ओर जनजागृति की आवश्यकता पर जोर दिया गया।इस अवसर पर मनोहर ठाकुर के छ.ग.सर्वआदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष तथा नरेन्द्र ठाकुर के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर समाज द्वारा खुशी जाहिर करते हुए दोनों पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ सर्वआदिवासी समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मनोहर ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का जिलाध्यक्ष पद के रुप में जो दायित्व मुझे मिलना हैं वह समाज के आशीर्वाद का देन है। मनोहर ने आदिवासी समाज से आग्रह किया है कि हम आदिवासी हित में कार्य करने में खरा उतर पायें ऐसा आशीर्वाद मिलता रहे,उन्होंने समाज द्वारा सम्मान किये जाने पर आभार व्यक्त किया है।

इस बैठक में सुअरमाल राज के अध्यक्ष कोमल सोम,कौड़िया राज के अध्यक्ष भूषण सूर्यवंशी, केन्द्रीय समिति के संयोजक रनसाय ठाकुर,आडिटर नेगी,राज सचिव निलेन्द्र सिंह ठाकुर,सर्कल अध्यक्षगण सुरेंद्र मांझी,रैनसिंह ठाकुर,थनवार ठाकुर,राज उपाध्यक्ष खेदूराम ठाकुर,भारत सिंह ठाकुर, ओंकार ठाकुर,दीपक ठाकुर,कंवल सिंह ठाकुर,चमन ठाकुर,लाल सिंह ठाकुर, पृथ्वी ठाकुर, जगदेव ठाकुर,जनपद सदस्य डुमरौतिन ठाकुर, मकसूदन ठाकुर,राजू ठाकुर कंवलसिंहभारती,हरिश्चंद्रठाकुर, मनोजठाकुर,खेमलाल, बुटांगू,हेमसिंग,गैंदसिंग ठाकुर,गणेश ठाकुर,मोहन ठाकुर,रुपनारायण ठाकुर,देवसिंह ठाकुर,रघुवीर सिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, मानसिंग ठाकुर,जगदीश ठाकुर आदि समाज प्रमुखों सहित बड़ी संख्या में भाग लिये।

Exit mobile version