बागबहारा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बागबाहरा की बैठक शिक्षा कार्यालय बागबाहरा में स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल की अध्यक्षता एवं सहायक शिक्षा अधिकारी नितिन लहरे की उपस्थिति में हुई। साथ ही संघ के पदाधिकारीग मदन देवांगन ,दानवीर शर्मा, सिकंदर ठाकुर ,राजेश सोनी , बंशी चंद्राकर, अरुण कोसे ,डीगेस साहू ,शेषनारायण साहू ,भूषण लाल साहू, श्रीमती निर्मला देवांगन ,गौरी दीदी ,पुरी हरपाल, रक्षा साहू ,व्यास नारायण बंजारे ,चूमन लाल नारंगी, विजय कुमार सिन्हा ,रामगोपाल दीवान ,जेने बिबा तिर्की ,मनोज दीवान ,आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करतल ध्वनि से किया गया। ब्लाक सचिव भीमसेन चंन्द्राकर ने बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए निर्धारित एजेंडा की छायाप्रति प्रदान किया। उपस्थित समस्त सदस्यों ने निर्धारित एजेंडा अनुसार चर्चा कर सहमति व्यक्त की। जिसमें प्रमुख रूप से 2021-22 के वार्षिक कार्यक्रम एवं वर्ष 2020-21 के आय व्यय का अनुमोदन किया गया।
पौधारोपण, स्वच्छता व टीकाकरण जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता व साफ सफाई कार्यक्रम, दो अक्टूबर गांधी व शास्त्री जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, स्वच्छ भारत सुंदर कार्यक्रम, बेसिक एवं एडवांस प्रशिक्षण, सात नवंबर स्थापना दिवस पर विकासखंड स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, बाल दिवस पर कब बुलबुल का कार्यक्रम, नेहरू सद्भावना दिवस का आयोजन, द्वितीय एवं तृतीय सोपान जांच शिविर, एक दिसंबर एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता सप्ताह, स्काउटस गाइडस हाइक का आयोजन। आदि वार्षिक कार्यक्रम के बिंदु मुख्य है।