मर गयी थी 12 साल की ये लड़की, मां नहला रही थी मृत शरीर तो उठकर बैठ गयी

Chhattisgarh Crimes

जकार्ता। इंडोनेशिया के ईस्ट जावा में एक ऐसा मामला सामने आया है जो लोकल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. यहां के 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी थी. जब बच्ची की मां उसके मृत शरीर को नहला रही थी तभी अचानक ये लड़की फिर से उठकर बैठ गयी और बातें करने लगी. हालांकि घरवालों की खुशियां जायदा देर तक नहीं टिकी और करीब एक घंटे बाद इस बच्ची की फिर से मौत हो गयी. लड़की की मां ने बताया कि उसका शरीर ठंडा था लेकिन अचानक से न सिर्फ उसकी धडकनें चलने लगीं बल्कि शरीर भी गर्म हो गया था.

डेली मेल की खबर के मुताबिक लड़की को फिर से जिंदा देखकर डॉक्टर्स को भी बुलाया गया. डॉक्टर्स ने लड़की को आॅक्सीजन देने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लड़की का नाम सीती मासफूफाह बताया जा रहा है. लड़की को 18 अगस्त शाम 6 बजे मृत घोषित किया गया था. मृत घोषित करने वाले डॉक्टर मोहम्मद सालेह ने बताया कि लड़की को क्रोनिक डायबिटीज की दिक्कत थी जिसके चले उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उसे मृत घोषित करने के बाद 7 बजे परिवार को सौंप दिया गया था.

फोन आया कि लड़की तो जिंदा है!

डॉक्टर ने बताया कि करीब एक घंटे बाद उनके पास फोन आया कि लड़की जिंदा है और उठकर बैठ गयी है. उनके मुताबिक लड़की को हार्ट फेलियर हुआ था और ऐसा मुमकिन ही नहीं था. कभी-कभी ऐसे मामलों में दिल फिर से धड़कने लगता है लेकिन मृत व्यक्ति के उठ कर बैठ जाने जैसी बात कभी नहीं सुनी गयी. डॉक्टर ने बताया कि साल 2007 में ऐसे केस पर एक रिपोर्ट जर्नल आॅफ रॉयल सोसायटी आॅफ मेडिसिन में छपी थी लेकिन उसमें भी 10 मिनट के भीतर धडकनें लौट आने की बात थी न कि घंटों बाद.

लड़की के पिता नगसियो ने मीडिया से बताया कि जब मृत शरीर को नहलाया जा रहा था तभी उसका शरीर गर्म हो गया और दिल धड़कने लगा. कुछ ही देर में वह हिली और उठ कर बैठ गयी. सभी लोग घबरा गए लेकिन वह अपनी मां से कुछ कहने लगी. इसके बाद वह लेट गयी और डॉक्टर को बुलाया गया. लड़की करीब 1 घंटे तक जिंदा रही लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Exit mobile version