शादी घर में छापा, गाइडलाइन से अधिक मिले लोग, प्रति व्यक्ति 500 के हिसाब से कटा चलान

Chhattisgarh Crimes

बालोद। ब्लॉक मुख्यालय के वंनांचल ग्राम भवरमरा में कल देर रात राजस्व विभाग की टीम द्वारा कलेक्टर जनमेजय महोबे, डौंडीलोहारा एस डी एम ऋषिकेश तिवारी के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई.

इस संबंध में डौंडीलोहारा एस डी एम तिवारी व तहसीलदार रामरतन दुबे ने बताया कि तहसील डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम भंवरमरा में राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम कोटवार बसंता बाई की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में कुल 30 लोग उपस्थित मिले, जबकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत केवल 10 लोगों के लिए अनुमति है. निर्धारित संख्या से 20 लोग अधिक होने पर प्रति व्यक्ति 500 के हिसाब से चलानी कार्यवाही कर 10 हजार वसूल किया गया.

Exit mobile version