मरवाही वन परिक्षेत्र में भालू के हमलों से दहशत का माहौल है। 23 जून को कटरा और पंडरी गांव में भालू ने दो अलग-अलग हमले किए। इन हमलों में किसान मनोज कुमार और मंगल सिंह घायल हो गए।
मनोज कुमार के सिर पर और मंगल सिंह के पैर में चोट के निशान हैं। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि पिछले 5 दिनों में भालू के हमले से 3 लोग घायल हुए है।
जंगल में अकेले ना जाने की सलाह
वन विभाग ने घायलों को तत्काल आर्थिक मदद दी है। क्षेत्र में मुनादी कराकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। विभाग ने लोगों को जंगल में अकेले न जाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
इससे पहले 20 जून को भी एक व्यक्ति भालू के हमले में घायल हुआ था। इस तरह पिछले 5 दिनों में भालू के हमले से 3 लोग घायल हो चुके हैं।वन विभाग के मुताबिक, मरवाही के जंगलों में अवैध कब्जे और उत्खनन के कारण भालू गांवों की ओर आ रहे हैं। ग्रामीणों के जंगल में जाने से भी भालू और मनुष्य के बीच टकराव बढ़ रहा है।