गरियाबंद । 17 सितंबर को होने वाला विश्कर्मा जयंती को लेकर गरियाबंद ब्लाक के राजमिस्त्री संघ की बैठक राजमिस्त्री भवन गरियाबंद में सपन्न हुआ । जिज़मे संघ के द्वारा 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती की रूपरेखा तैयार किया गया ।
वही आयोजित बैठक में संघ के सदस्यों द्वारा क्षेत्रिय संसद और विधायक को जयंती के अवसर पर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया । साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने अन्य मिस्त्री भाइयों को संगठन में जल्दी से जल्दी जोड़ने का पक्ष रखा गया, ताकि आने वाला समय मे संघ का विस्तार कर भवन की मांग और अन्य सरकारी सुविधा की मांग प्रशासान से किया जा सके। उक्त बैठक में अध्यक्ष लीलाराम विश्वकर्मा ,जोहत निषाद ,धनराज विश्वकर्मा ,नागेंद्र सिन्हा ,छ्गेश विश्वकर्मा के साथ सभी सदस्य उपस्थित थे ।