कार और बाइक की जबरदस्त भिडंत, 2 लोगों मौत, 3 की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर मार्ग में हिर्री के पास कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में कार चालक और बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति समेत 3 लोगों को गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. हिर्री पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल रविवार दोपहर रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हिर्री थाने से कुछ दूर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई. कार ने थोड़ा आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, फिर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ घुस गई. जांजगीर जिले के बरगवां निवासी रतन लाल यादव अपनी पत्नी संतोषी बाई यादव के साथ बाइक पर सवार होकर रायपुर की ओर आ रहे थे.

इस हादसे में संतोषी बाई यादव की मौके पर ही मौत हो गई. उनके पति रतन लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना में कार सवार कोरबा निवासी प्रियांशु तिवारी की भी मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. तीनों घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा गया है. कार कोरबा निवासी की बताई जा रही है. कार और बाइक दोनों रायपुर की ओर जा रही थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version