छेरीखेड़ी इलाके के एक मैरिज पैलेस के पिछले हिस्से में लगी आग से टेंट और सजावट का सामान जलकर खाक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के छेरीखेड़ी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक मैरिज पैलेस में आग लग गई। ललित महल के सामने वाली सड़क पर स्थित सिब्बल फार्म के पिछले हिस्से में ये आग लगी। दोपहर के वक्त मैरिज पैलेस के कर्मचारी आराम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी नजर धुएं और टेंट एरिया से उठती लपटों पर पड़ी।

लपटें जनरेटर तक पहुंच गई थीं

अफरा तफरी के माहौल में कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर लकड़ी के सामान में सुलग रही आग ने चंद मिनटों में बड़ा रूप ले लिया। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की ख़बर टिकरापारा फायर स्टेशन को दिए जाने पर फौरन मौके से एक दमकल वाहन रवाना किया गया।

कुछ ही देर में फायर फाइटिंग टीम ने दो और वाहनों को रेस्क्यू के काम में लगा दिया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद अब आग नियंत्रण में है। टेंट के सामान में सुलग रही चिंगारियों को ठंडा करने का काम टीम कर रही है ताकि आग और न भड़के। जहां हादसा हुआ वहां गद्दे, प्लायवुड, वैवाहिक स्टेज बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक और कपड़े की चीजें थीं। लाखों का स्टॉक इस आग में खाक होने की खबर है। हालांकि अब तक नुकसान का सही आंकलन नहीं हो सका है। जहां हादसा हुआ वहां खुला बड़ा प्लॉट है। किसी व्यक्ति के इस हादसे में घायल होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version