7 दोपहिया वाहन के साथ मास्टरमाइंड बाइक चोर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शहर के अलग – अलग स्थानों से 7 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले वाहन चोर मुकेश पाल को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत समता कालोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति सस्ते दाम में मोटर सायकल बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आजाद चौक रविशंकर तिवारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश पाल निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा मुकेश पाल से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मुकेश पाल द्वारा मोटर सायकल को थाना आजाद चौक क्षेत्र से चोरी करना बताया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रायपुर शहर के थाना आजाद चौक, देवेन्द्र नगर, खमतराई, मौदहापारा एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों से कुल 07 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मुकेश पाल की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की कुल 07 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपी द्वारा चोरी किये गये समस्त वाहनों में थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 248/21, 164/21, थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 151/21, थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 391/21, थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 100/21 एवं थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 164/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपियों से जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की सूची

01. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एम एल/7416

02. डियो क्रमांक सी जी/04/एम जेड/6617

03. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एल वाय/6287

04. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एम ए/1995

05. होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन बी/6013

06. प्लेजर क्रमांक सी जी/04/एच एल/0690

07. सुजुकी क्रमांक सी जी/04/एम पी/3776

गिरफ्तार आरोपी – मुकेश पाल पिता स्व0 सुनील पाल उम्र 51 साल निवासी शिवानंद नगर गणेश नगर थाना खमतराई रायपुर।

Exit mobile version