मौसम में आया खास बदलाव! प्रदेश में अंधड़, बारिश व ओले गिरने का चल दौर..

Chhattisgarh Crimesभीषण गर्मी से मिली राहत

रायपुर में पिछले 24 घंटे में 50 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। इसी कारण अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम रहा। वहीं रात का तापमान 22.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। हालांकि लू जैसे हालात नहीं रहेंगे।

मई का पहला सप्ताह भी भीषण गर्मी से राहत वाला रहने की संभावना है। हालांकि मई में लू चलेगी। नौतपा भी इसी माह 25 मई से 2 जून तक रहता है। कई बार 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। वहीं कभी-कभी बारिश होने का ट्रेंड भी रहा है।
रायपुर में 101 मिमी बारिश बाद में कहा- टायपिंग त्रुटिआज भी टूटेगा पारे का गुरूर
मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार की सुबह साढ़े 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक 101.1 मिमी बारिश का आंकड़ा जारी किया। हालांकि लालपुर एरिया के रहवासियों के अनुसार इतनी बारिश नहीं हुई है। अगर ये सही होता तो 114 साल का रिकॉर्ड टूट गया होता।
20 अप्रैल 2011 को 24 घंटे में सर्वाधिक 45.2 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है। जबकि कुल मासिक वर्षा 1909 में 131.1 मिमी हुई थी। रविवार की शाम साढ़े 5 से सोमवार की सुबह तक 38.4 मिमी पानी गिरा। हालांकि इसे भी सुधारकर 13.6 मिमी बताया गया। शाम को महज 0.4 मिमी पानी गिरा।
24 घंटे में यहां हुई बारिश
बीजापुर में 7, अंतागढ़ व उसूर में 3-3 सेमी पानी गिरा। इसी तरह बेलरगांव, पखांजूर, कांकेर, कुटरू, गंगालूर, नरहरपुर, सरोना व नगरी में 2-2 सेमी पानी बरस गया। भोपालपट्टनम, भानुप्रतापुर व भैरमगढ़ में एक-एक सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
दुर्ग संभाग के सभी जिलों में बारिश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में सोमवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। दुर्ग जिले में 6.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बेमेतरा में 3.8 मिमी, कवर्धा में 0.7 मिमी, खैरागढ़ में 2.2 मिमी और राजनांदगांव में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बालोद में भी 5.7 मिमी. बारिश हुई है। कवर्धा में सोमवार को दोपहर बाद बारिश और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बेमेतरा में भी दोपहर को बारिश और 15 मिनट तक ओले गिरे। राजनांदगांव में आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।
बिलासपुर संभाग में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश
बिलासपुर में सुबह से ही धूपछांव की स्थिति बनी रही। इस बीच शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से काफी राहत मिली। इधर रायगढ़ में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए जिले के कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है। जशपुर में रविवार रात तेज हवाओं के बीच बूंदा-बांदी हुई थी। जांजगीर-चांपा में सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। दिन भर ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली।
पारा-मीटरस्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 38.4 22.2
माना एयरपोर्ट 37.6 22.6
बिलासपुर 35.2 22.4
पेंड्रारोड 33.4 18.6
अंबिकापुर 32.6 19.5
जगदलपुर 35.4 21.1