अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को एमसीआई ने दी प्रवेश की मान्यता, 100 सीटों में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। लंबे समय से मान्यता के लिए इंतजार कर रहे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज को एमसीआई ने प्रवेश की मान्यता दे दी है। अब यहां 100 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 100 सीट एडमिशन की मान्यता के लिए सभी को बधाई। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सभी को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
इससे न सिर्फ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन काफी उत्साहित हैं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी। लेकिन दो बार जीरो ईयर घोषित किए जाने के बाद भवन की कमी और स्टाफ की कमी के कारण एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की समस्या दूर कर लगातार इसमें सुधार किया जा रहा है। ऐसे में एमसीआई के मानक के अनुरूप सुविधाओं का विस्तार होने और लगातार इसमें सुधार होने पर एमसीआई की टीम ने प्रवेश को लेकर अनुमति दी है।

Exit mobile version