मेडिकल व्यवसायी की पत्नी की ब्लैक फंगस से मौत, रायपुर के निजी हॉस्पिटल में थी भर्ती

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुर्ग जिले के भिलाई में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के बाद पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थी. आज उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस से 4 लोगों की जान जा चुकी है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम माधुरी रत्नानी (56 वर्ष) है, जो कि नेहरू नगर निवासी मेडिकल व्यवसायी सुरेश रत्नानी की पत्नी थी. कोरोना संक्रमण के बाद महिला का 20 दिन से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां वो वेंटिलेटर पर थी. इलाज के दौरान माधुरी को ब्लैक फंगस होने का पता चला. जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई.

Exit mobile version