गूगल कंपनी की महिला मैनेजर के घर से लाखों की चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गूगल कंपनी की महिला मैनेजर के घर लाखों की चोरी की वारदात हुई है. लालगंगा कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित महिला के सुने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात पार कर दिए. चोरों ने अलमारी तोड़कर हीरे-प्लेटिनम जड़ित 3 सोने की अंगूठी और सोने की चैन समेत डेढ़ लाख से अधिक कीमती जेवरात चुरा ले गए. मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है.

गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता अल्विना अहमद बैंगलोर में गूगल कंपनी की मैनेजर है. रायपुर के लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे महिला का घर है. महिला के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने पुस्तैनी तीन नग सोने की अंगूठी और सोने का चैन चोरी कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है.

पीड़िता अल्विना अहमद बीते दिनों घर के पीछे दरवाजे में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. वापिस आने पर उसने देखा की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है. घर का सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही अलमारी में रखे पुस्तैनी जेवर चोरी हो गए है. जिसके बाद महिला थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस को शिकायत मिलते ही अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की का रही है. घर के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे देख रही है.

Exit mobile version