ट्रेन के सामने कूदकर माइनिंग इंजीनियर ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले में गुरुवार को एक माइनिंग इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली। वह घर से दोपहर में निकला और फिर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के सामने कूदकर उसने जान दी है। कोर्स पूरा करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रहा था। उसे नौकरी मिल भी गई थी और मेडिकल टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट जमा करनी थी। इस बीच उसने जान दे दी। अभी तक खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले मुकेश कुमार ने माइनिंग इंजीनियरिंग की थी। गुरुवार दोपहर बाद उसका शव भिलाईखुर्द के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि, उसे कुसमुंडा खदान में काम मिल गया था। इसके बाद जरूरी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर वह घर निकला था, लेकिन नहीं लौटा। पुलिस के माध्यम से परिजनों को मुकेश द्वारा आत्महत्या करने की बात पता चली।

चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करवाई। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। बताया गया कि युवक ने मेडिकल बनवाने अपनी मां से पांच सौ रुपए लिए थे। इसके बाद घर में ही टीवी देख रहा था। दोपहर को अचानक लापता हो गया था। इसके बाद उसने एक घातक कदम उठाया है। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही उसकी खुदकुशी का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version