मंत्री लखमा ने बृजमोहन को दी चुनौती, बोले- भानुप्रतापपुर में कांग्रेस चुनाव हारी तो मैं सदन नहीं आऊंगा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण के संशोधन विधेयक पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस संशोधन विधेयक को लाने में सरकार की हड़बड़ी इसलिए हैं कि आने वाले 5 दिसंबर को चुनाव है।

इस पर मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती देते हुए कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। कांग्रेस चुनाव हारी तो मैं सदन नहीं आऊंगा। बृजमोहन अग्रवाल भी यह चुनौती स्वीकार करें। बृजमोहन भी कहें बीजेपी हारी तो सदन नहीं आऊंगा।

मालूम हो कि विधानसभा में आज अभूतपूर्व स्थिति देखने को मिली। जब पक्ष-विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे की ओर दौड़ पड़े। यह वाक्या सदन की कार्रवाई दस मिनट स्थगित करने के बाद कार्रवाई शुरू होते ही देखने को मिला। जब अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, अपने वक्तव्य के दौरान मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस विधायकों की टोका-टाकी पर नाराजगी जता रहे हैं। अजय और बृजमोहन सत्ता पक्ष की ओर लपके। यह देख अन्य विधायकों ने बीच-बचाव कर रोका।

सदन में हंगामे के बाद मंत्री शिव डहरिया ने कहा, भाजपा के लोग आरक्षण के घोर विरोधी हैं। पिछले डेढ़ घंटे से सदन को चलने ही नहीं दिया। मंत्री ने बताया कि विवाद इस बात को लेकर है कि सरकार आरक्षण विधेयक ला रही है। भाजपा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण न मिले यही भाजपा के लोग चाहते हैं। भाजपा प्रजातंत्र पर विश्‍वास ही नहीं करती है।

वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने सदस्‍यों के बीच धक्‍का-मुक्‍की को शर्मनाक बताया है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, सभी चाहते हैं कि विधेयक पारित हो। लेकिन उसे कोई रोकने की कोशिश करे तो चर्चा में गरमाहट आ जाती है। सदन में सत्‍ता पक्ष विधेयक को पारित करने और विपक्ष इसे रोकने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने आपा खो दिया है। लेकिन सत्‍ता पक्ष चाहती है हर परिस्थिति में आरक्षण लागू हो। इसे लेकर सदन में चर्चा जारी है। लेकिन भाजपा का चेहरा इसमें बेनकाब हो रहा है। बीजेपी इसे रोकने का पूरा प्रयास कर रही है। यहां तक कि हाथापाई पर उतारू हो गई है। लेकिन मुझे पूरी उम्‍मीद है कि सरकार इसे पारित करा कर रहेगी।

Exit mobile version