शूटिंग के दौरान मिथुन की मसूरी में बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की टीम देखने पहुंची होटल

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती के सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मसूरी में अचानक मिथुन दा की सेहत खराब हो गई है। जिसे देखने डॉक्टरों की टीम पहुंची हुई है। मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों कश्मीर फाइल्स वेबसीरीज को लेकर मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती को उल्टी और दस्त हो गए हैं, जिसके बाद सूचना पर सिविल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम होटल पहुंची और उनकी जांच की। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी सेहत में सुधार है।

शहर के जिला उपचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतिन्द्र सिंह ने बताया कि मिथुन होटल सवाई में ठहरे हैं। होटल से फोन कर बताया गया कि वे अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इसीलिए डॉक्टरों की टीम को होटल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी, जिससे उन्हें आराम मिला।

उधर, मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंढौर जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उनके सीन की शूटिंग आज रद्द कर दी गई। सूत्रों के अनुसार मिथुन को उल्टी दस्त की शिकायत थी।

Exit mobile version